¡Sorpréndeme!

India News: 1992 के पहले नहीं था मंदिर-मस्जिद का कोई विवाद | Gyanvapi Controversy

2022-05-15 2 Dailymotion

#Gyanvapi #GyanvapiControversy #GyanvapiMosque

ज्ञानवापी परिसर के सर्वे को लेकर वाराणसी के साथ-साथ देश का माहौल गर्म है। काशी के एक महंत ने बीते दिनों को याद कर कहा हम लोग बचपन में ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में खेलने कूदने के लिए जाया करते थे। काशी करवत मंदिर के महंत पं.गणेश शंकर उपाध्याय बीते दिनों को याद करते हुए कहते हैं कि 1992 के पहले तो कोई मंदिर-मस्जिद का विवाद नहीं था।